Thursday , May 22 2025
बंदर ट्रांसफॉर्मर आग से फैक्ट्री जलकर राख, तीन घंटे बाद काबू पाया गया

बंदर की शरारत से लगी फैक्ट्री में आग, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी में बंदर ट्रांसफॉर्मर आग की एक अजीबोगरीब घटना ने सबको चौंका दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री श्याम उद्योग पार्टिकल बोर्ड फैक्ट्री में एक बंदर की वजह से भीषण आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब एक बंदर पास के पेड़ से कूदकर फैक्ट्री के ट्रांसफॉर्मर पर जा बैठा। जैसे ही वह बिजली के तारों के संपर्क में आया, ट्रांसफॉर्मर में जबरदस्त स्पार्किंग हुई और चिंगारियां उड़ने लगीं। इससे कुछ ही पलों में ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी केबलों में आग लग गई।

तेज़ हवाओं और फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील बोर्ड और बैगास के ढेर की वजह से आग ने जल्दी ही विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें फैक्ट्री परिसर में दूर से देखी जा सकती थीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों और आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर तत्काल आग बुझाने की कोशिश की। इसके साथ ही, पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया।

दमकल विभाग की चार गाड़ियाँ कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गईं और राहत कार्य शुरू किया गया। आग पर काबू पाने में लगभग तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बाल्टियों और पाइप की मदद से आग बुझाने में दमकल कर्मियों का साथ दिया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री के मालिक अनुराग गुप्ता के अनुसार, इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। बोर्ड, बैगास और मशीनरी का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया।

घटना के बाद बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची और क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर की जांच शुरू की गई। स्थानीय लोग इस हादसे को देखकर दहशत में हैं और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com