Sunday , November 24 2024
बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया

शिक्षक दिवस पर बीबीडी ने किया शिक्षको को सम्मानित

लखनऊ। बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में 16 शिक्षकों को बेस्ट टीचर्स के अवार्ड से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत गणेश प्रतिमा एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पअर्पण कर किया गया।

इस अवसर पर बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के मुख्य अधिशासी निदेशक श्री आर.के. अग्रवाल, बी.बी.डी.यू. के प्रो0 वाइस चांसलर प्रो0 (डाॅ0) एस0 सी0 शर्मा, रजिस्ट्रार डाॅ0 सुधर्मा सिंह, डीएसडब्लू प्रो0 एस0एम0के0 रिजवी एवं सभी डायरेक्टर, डीन एवं फैकल्टी उपस्थित रहे। छात्रों के सभी फोरम द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी, जिसे देखकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसी क्रम में समूह नृत्य (रेट्रो नृत्य) को भी दर्शको द्वारा सराहा गया।

छात्रों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति

बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के चीफ एक्जक्यूटिव डायरेक्टर, आर.के. अग्रवाल द्वारा 16 टीचर्स को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जो कि इस प्रकार है- बीबीडी आईटीएम के डाॅ0 दिवाकर यज्ञसेन, बीबीडी एनआईआईटी (इंजीनियरिंग) के प्रो0 इंद्रोनील सिन्हा राॅय एवं फाॅर्मेसी के विश्वम्भर मिश्रा, बीबीडी ईसी के आलोक कुमार गुप्ता, बीबीडी विश्वविद्यालय से स्कूल ऑफ बेसिक साइंस से पवन कुमार वर्मा, स्कूल ऑफ इंजीनियरिेंग से डाॅ0 हर्ष देव, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन से डाॅ0 अनुभूति सिंह, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन से किरन जैन, स्कूल ऑफ एजूकेशन से डाॅ0 राहुल कुमार तिवारी, स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट से संदीप कुमार सिंह, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से डाॅ0 भावना पांडे एवं डाॅ0 सैयद सैफ अब्बास आब्दी, स्कूल ऑफ फॉर्मेसी से अमृता यादव, स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज से मुदिता त्रिपाठी, स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग से वर्षा वर्मा तथा स्कूल आफ डेण्टल सांइसेज से डाॅ0 मो0 आमिर आदि थे।

बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता एवं प्रेसीडेंट श्री विराज सागर दास ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो-वाइस चांसलर प्रो0 (डाॅ0) एस0 सी0 शर्मा, बीबीडीयू ने सभी शिक्षको को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ने भी शिक्षक दिवस को अवकाश कैलेण्डर में चिन्हित कर शिक्षकों को पहचान एवं मान दिया, समूह के संस्थापक डाॅ अखिलेश दास गुप्ता को गुरू के रूप में नमन करते हुए उन्ही के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।

समूह की चेयरपर्सन एवं प्रेसीडेंट, रजिस्ट्रार, डीन, डायरेक्टर तथा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया जिन्होनें टीचर्स को सम्मानित किया। आप सभी टीचर्स के रूप में छात्रों को शिक्षा देते है, हमारी पहचान गुरू, माता-पिता, गाइड के रूप में होती है, छात्र हमें रोल माॅडल मानते है और हमें फाॅलो करते है, हमारा पहनावा, बोलने का अंदाज, सोच, गाइडेंस एवं सबसे बडा छात्रों को प्यार है जो इन सबका बुके बनाकर छात्र को देते है वही बड़े होकर अपने परिवार एवं समाज को देते है।

क्रार्यक्रम के अंत में डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर प्रो0 एस0एम0के0 रिजवी ने विशेष रुप से श्रीमती अलका दास जी, चेयरपर्सन, बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप एंव श्री विराज सागर दास, प्रेसीडेंट, बीबीडी ग्रुप को धन्यवाद दिया, जिनकी प्रेरणा से यह कार्य संभव हुआ और शिक्षको का सम्मान बढ़ाया तथा उन सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया जिनकी अथक मेहनत से यह कार्यक्रम सफल हुआ।

YOU MAY ALSO READ: मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति की पहली बैठक, पेंशन व चिकित्सा सुविधा पर चर्चा

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com