Sunday , January 5 2025

SP की बड़ी कार्रवाई: नगर कोतवाल और चौकी प्रभारी निलंबित

बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोठारी नगर और बसीरगंज चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया इससे पुलिस में में हड़कंप की स्थिति है ।

दोनों पुलिस अधिकारियों पर क्षेत्र में जुआ का अड्डा संचालित होने की जानकारी न देने और कार्रवाई न करने का आरोप है। जबकि एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। इसी के साथ एसपी ने तीन उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की नाजिरपुरा स्थित जिला पंचायत सदस्य और हिस्ट्रीशीटर चंदन गोगा के कारखाने पर जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। यह अड्डा लंबे समय से संचालित किया हो रहा था। जिस पर प्रतिदिन जुए में लोग लाखों का वारा न्यारा होता था।

इस सूचना पर एसपी ने प्रशिक्षु डिप्टी एसपी हर्षिता तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात परमानंद तिवारी, एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। इस टीम ने मोहल्ला नजीरपुरा में चंदन गोगा के कारखाने पर अचानक छापेमारी कर एक दर्जन लोगों को जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से ₹40000 से अधिक की नगदी ताश के पत्ते पिस्तौल समेत दो असलहे, बाइक आदि बरामद की थी। इन लोगों को जेल भेज दिया गया। एसपी ने प्रथम दृष्टया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को लाइन हाजिर कर दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जांच करवाई गई।

जांच में दोषी पाए जाने पर नगर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय, प्रभारी चौकी इंचार्ज बसीरगंज नेपाल सिंह को देर रात निलंबित कर दिया। जबकि हेड कांस्टेबल विजय कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी ने इस कार्रवाई के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली देहात सरबजीत गुप्ता को प्रभारी चौकी वशीरगंज, चौकी प्रभारी सिविल लाइन को थाना कोतवाली नगर, अजय कुमार को थाना कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी सिविल लाइन स्थानांतरित किया गया है।

एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महके में हड़कंप की स्थिति है। वैसे भी दीपावली करीब आने के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जुए के अड्डे संचालित हो रहे हैं, जिस पर एसपी की कड़ी नजर है।

एसपी ने इस कार्रवाई से संदेश दिया है कि जिस किसी थाना क्षेत्र में जुए का अड्डा संचालित होते पाया गया उस क्षेत्र के थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com