नोएडा: ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त कदम उठाए हैं। एक्सपो मार्ट में चल रहे एक बड़े कार्यक्रम के दौरान भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने के कारण यह कार्रवाई की गई।
इस कड़ी में DCP ट्रैफिक यमुना प्रसाद को उनके पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह लखन सिंह को नया DCP ट्रैफिक नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही ACP ट्रैफिक पवन कुमार और नॉलेज पार्क थाना प्रभारी TI प्रफुल्ल श्रीवास्तव को भी मिसकंडक्ट के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।
सीपी लक्ष्मी सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं और साफ कर दिया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोएडा में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं के समाधान के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal