बरेली: पुलिस ने एक अंतरराज्यीय कार चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरी की कारें बरामद की हैं और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में एक स्वास्थ्यकर्मी और एक चाबी मेकर शामिल हैं, जो अपनी हाईटेक तकनीक से कारों के ताले खोलने में माहिर थे।
गिरफ्तार आरोपियों में बदायूं का स्वास्थ्यकर्मी प्रवेश वर्मा उर्फ सेठी, चाबी मेकर भगवंत सिंह उर्फ वीर जी और उसके भतीजे जतिन वर्मा व समीर वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई एस क्रॉस, ईको और स्विफ्ट कारें, लाखों रुपये के चाबी बनाने के उपकरण और दो तमंचे भी बरामद किए हैं।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि यह कार्रवाई सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। गिरोह का सरगना प्रवेश वर्मा है, लेकिन चाबी बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बलवंत सिंह ने अपने पांच लाख रुपये के उपकरणों की मदद से हाईटेक गाड़ियों के लॉक महज 15 मिनट में तोड़ने का दावा किया है।
पुलिस की इस सफलता से बरेली में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है।
also read:आत्महत्या करने के उद्देश्य से घर से बाहर गयी 12 वर्षीय बालिका
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal