जरवल, बहराइच। बाइक दुर्घटना बहराइच जिले में एक दर्दनाक हादसे का कारण बनी, जब अपने ससुराल से घर लौट रहे एक युवक को तेज़ रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के गहरियाला रानी बाजार निवासी 32 वर्षीय राम संजीवन वर्मा, पुत्र मेडीलाल वर्मा, कैसरगंज के बिजयपुर स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहे थे। सोमवार शाम को वह लखनऊ-बहराइच हाईवे पर जरवल थाना क्षेत्र में नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि अचानक एक तेज़ रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
👉 Read it also : खीरी में रेशम उत्पादन का जादू, बंगाल-बनारस से व्यापारी खरीदने आ रहे कोकून
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि राम संजीवन सड़क पर गिर पड़े और डंपर का पिछला हिस्सा उनके ऊपर से गुजर गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल मुस्तफाबाद में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल डंपर चालक वाहन समेत फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राम संजीवन की हाल ही में शादी हुई थी और वे अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लापरवाह ड्राइविंग और ओवरस्पीडिंग की वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने हाईवे पर भारी वाहनों की गति नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इन पर अमल नहीं हो पा रहा है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link