शाहाबाद,हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में मंगलवार को दोपहर बाद आलमनगर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मझिला थाना क्षेत्र के गांव फत्तेपुर बेन्धुआ निवासी शिव कुमार 27 वर्ष पुत्र श्रीपाल अपने चचेरे भाई अजयकुमार उम्र 18 वर्ष के साथ आलमनगर को कुछ समान खरीदने गया था। पंजाब नेशनल बैंक के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
वहीं पर मौजूद डायल 112 दोनों युवकों को जीवित देख तत्काल गाड़ी में लाद कर सीएचसी शाहाबाद लाई। जहां शिवकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अजयकुमार की प्रारंभिक इलाज के दौरान कुछ ही देर में मौत हो गयी। दोनों युवकों की मौत से परिवार में सन्नाटा छा गया।
यह भी पढ़ें: अफसरों के सामने ही बेटे पर हुआ जानलेवा हमला: बीजेपी विधायक
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार किसी अज्ञात वाहन ने युवकों की बाईक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में आलमनगर चौकी प्रभारी रामलखन अवस्थी ने बताया कि आलमनगर में पंजाब नेशनल बैंक के पास कोई अज्ञात वाहन बाईक में टक्कर मारकर चला गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal