“मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने 1992-93 की हिंसा के दौरान तत्कालीन PM नरसिम्हा राव के दौरे पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। जयराम रमेश द्वारा उठाए गए सवालों का दिया करारा जवाब।”
इम्फाल। मणिपुर में जारी हिंसा और तनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा न करने पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूछा कि हिंसाग्रस्त मणिपुर में PM मोदी क्यों नहीं जा रहे।
इस पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा, “1992-93 में मणिपुर में जब हिंसा का भयानक दौर था, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया?”
राजनीतिक घमासान तेज
जयराम रमेश और कांग्रेस के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। बीरेन सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने समय में मणिपुर और पूर्वोत्तर की समस्याओं को लेकर उदासीन रही है।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए योगी सरकार का मास्टर प्लान
कांग्रेस का जवाब:
कांग्रेस ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान हालात 1992-93 के मुकाबले काफी अलग हैं और केंद्र सरकार को इस मामले में तत्परता दिखानी चाहिए।
मणिपुर हिंसा का वर्तमान परिदृश्य:
मणिपुर में जातीय तनाव और हिंसा के हालात लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। PM मोदी पर इस मुद्दे पर विपक्ष बार-बार निशाना साध रहा है।
देश-दुनिया से जुड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।