Thursday , January 2 2025
बीरेन सिंह बयान, नरसिम्हा राव मणिपुर, मणिपुर हिंसा, पीएम मोदी मणिपुर दौरा, कांग्रेस सवाल-जवाब, Biren Singh Statement, Narasimha Rao Manipur, Manipur Violence, PM Modi Manipur Visit, Congress BJP Debate, बीरेन सिंह पलटवार, कांग्रेस पर हमला, मणिपुर हिंसा पर राजनीति, नरसिम्हा राव का मणिपुर दौरा, वर्तमान मणिपुर संकट, Biren Singh Retort, Congress Attack, Political Debate on Manipur, Narasimha Rao Manipur Visit, Current Manipur Crisis, #बीरेन_सिंह_बयान, #मणिपुर_हिंसा, #नरसिम्हा_राव, #पीएम_मोदी_मणिपुर, #कांग्रेस_विवाद, #BirenSinghStatement, #ManipurViolence, #NarasimhaRao, #PMModiManipur, #CongressDebate,
बीरेन सिंह का बड़ा बयान

बीरेन सिंह का पलटवार: नरसिम्हा राव 1992-93 में मणिपुर क्यों नहीं आए थे?

इम्फाल। मणिपुर में जारी हिंसा और तनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा न करने पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूछा कि हिंसाग्रस्त मणिपुर में PM मोदी क्यों नहीं जा रहे।

इस पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा, “1992-93 में मणिपुर में जब हिंसा का भयानक दौर था, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया?”

राजनीतिक घमासान तेज
जयराम रमेश और कांग्रेस के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। बीरेन सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने समय में मणिपुर और पूर्वोत्तर की समस्याओं को लेकर उदासीन रही है।

कांग्रेस का जवाब:
कांग्रेस ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान हालात 1992-93 के मुकाबले काफी अलग हैं और केंद्र सरकार को इस मामले में तत्परता दिखानी चाहिए।

मणिपुर हिंसा का वर्तमान परिदृश्य:
मणिपुर में जातीय तनाव और हिंसा के हालात लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। PM मोदी पर इस मुद्दे पर विपक्ष बार-बार निशाना साध रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com