भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से शाहरुख खान पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘अब बारी देश की ‘काबिल’ जनता की है. जो ‘काबिल’ है, उसका हक कोई बेईमान ‘रईस’ न छीन पाए.
बता दें कि शाहरुख खान की ‘रईस’ और रितिक रोशन की ‘काबिल’ की 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होने वाली है. अपने पोस्ट के माध्यम से विजयवर्गीय एक तरफ ‘काबिल’ की तरफदारी करते हुए दिख रहे हैं, तो दूसरी तरफ वो शाहरुख को ‘बेईमान’ भी कह रहे हैं. ‘रईस’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी काम कर रही हैं, जिसे लेकर भी बवाल मच चुका है.
हालांकि ये पहले मामला नहीं है जब विजयवर्गीय ने किसी बॉलीवुड हस्ती पर निशाना साधा है. इसके पहले जनवरी 2016 में उन्होंने आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान पर कहा था, ‘असहिष्णुता की बात करने वालों का इलाज करना पड़ता है. अभी एक का इलाज हुआ है, दूसरा अभी बाकी है. दंगल में मंगल करना है ध्यान रखना.’
उसी समय विजयवर्गीय ने असहिष्णुता पर शाहरुख खान का भी विरोध किया था. विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को देशद्रोही बता दिया था. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा था कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहां करोड़ो कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या? उन्होंने मुंबई बम धमाकों का भी जिक्र किया और ट्वीट किया, ‘जब 1993 में बॉम्बे में सैंकड़ों लोग मारे गए तब शाहरुख खान कहां थे? जब मुम्बई पर 26/11 को हमला हुआ तब शाहरुख कहां थे? आज सारी दुनिया भारत व उसके नेतृत्व का मान कर रही है, ऐसे में यहां असहिष्णुता बढ़ने की बात करना, दुनिया के समक्ष भारत को कमजोर करना होगा.