मुंबई । चुनाव आते ही बॉलीवुड भी इसमें शामिल हो जाता है। इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं भोजपुरी ऐक्ट्रैस कशिश खान भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
सूत्रों की मानें तो अभिनेत्री रिमी सेन के अलावा बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी देर सवेर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी किसी भी समय बीजेपी के ऑफिस पहुंच सकते हैं।
पार्टी में शामिल होने के बाद रिमी ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी से प्रभावित हूं और दी गई जिम्मेदारियों को निभाऊंगी।’ इस दौरान बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।