लखनऊ। यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी (SP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पार्टी नियमों का उल्लंघन करने में माहिर हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि SP रास्ते से भटक चुकी है और अब जनता का विश्वास खो चुकी है।
भूपेंद्र चौधरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “समाजवादी पार्टी की संस्कृति में नियमों को तोड़ना शामिल है। यह पार्टी केवल सत्ता के लिए राजनीति कर रही है और इसे जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि SP का इतिहास हमेशा से विवादों से भरा रहा है, और अब इसकी विश्वसनीयता संदिग्ध हो गई है।
चौधरी ने SP नेताओं पर आरोप लगाया कि वे जनता के मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं। “जब से समाजवादी पार्टी ने सत्ता में वापसी की कोशिश की है, तब से यह पार्टी और भी ज्यादा दिशाहीन हो गई है।
यह भी पढ़ें: सावधानी और जागरुकता ही साइबर फ्रॉड से बचा सकता है : जस्टिस मिश्रा
भूपेंद्र चौधरी ने अपने बयान में आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में विकास और सुशासन के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी केवल विपक्ष में बैठकर आलोचना करने में लगी हुई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यूपी में बीजेपी की सरकार जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
भूपेंद्र चौधरी के इस हमले से स्पष्ट है कि आगामी चुनावों में SP और बीजेपी के बीच संघर्ष और भी तीव्र होने की संभावना है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप चुनावी रणनीति का हिस्सा हैं, जिससे दोनों पार्टियों को अपने-अपने वोट बैंक को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal