जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए दस उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। छठी सूची में भाजपा के आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से, नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे।
यह भे पढ़े :- लखनऊ में इमारत गिरने पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
सूची के अनुसार मोहम्मद इदरीस करनाही करनाह से, गुलाम मोहम्मद मीर हंदवाड़ा से, अब्दुल रशीद खान सोनावारी से, नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से, फकीर महोम्मद खान गुरेज (एसटी) से, आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से, भरत भूषण कठुआ (एससी) से, राजीव भगत (एससी) से, विक्रम रंधावा बाहू से, सुरिद्र भगत मढ़ (एससी) से भाजपा उम्मीदवार तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal