नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी।
इस सूची में पार्टी ने 67 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इससे पहले पार्टी अब तक 304 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना से टिकट दिया है। वहीं सूर्य प्रताप शाही को पथरदेवा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।
सुल्तानपुर से पार्टी ने सूर्यभान सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, मोहनलालगंज सीट से आरके चौधरी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। गोरखपुर ग्रामीण सीट से विपिन सिंह को टिकट दिया गया है। आजमगढ़ से अखिलेश मिश्र को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।
सात चरणों में यूपी चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार सात चरणों में कराया जा रहा है। पहला चरण 11 फरवरी से शुरू होकर अंतिम चरण 08 मार्च को खत्म होगा। पांचों राज्यों का रिजल्ट 11 मार्च को आएगा।