Thursday , January 2 2025
अरविंद केजरीवाल, BJP का आरोप, राजनीति में बच्चों का इस्तेमाल, AAP गंदी राजनीति, दिल्ली चुनाव, क्लासरूम घोटाला, BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया, राजनीति में बच्चों का रोल, दिखावटी राजनीति, दिल्ली की जनता, Arvind Kejriwal, BJP's allegations, children's use in politics, AAP dirty politics, Delhi elections, classroom scam, BJP spokesperson Gaurav Bhatiya, role of children in politics, show-off politics, Delhi public, AAP के खिलाफ बीजेपी, बच्चों का राजनीति में उपयोग, केजरीवाल की राजनीति, दिल्ली चुनाव 2024, BJP vs AAP, use of children in politics, Kejriwal politics, Delhi 2024 elections,
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया

BJP का आरोप: केजरीवाल राजनीति में बच्चों का करते हैं इस्तेमाल

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनकी पार्टी गंदी राजनीति कर रहे हैं और राजनीति में बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है।

भाटिया ने कहा कि AAP ने दिल्ली में क्लासरूम घोटाला किया है और अब वह रोज नए वादे कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता AAP को हराकर खुश होगी, क्योंकि लोगों को दिखावा करने वाली राजनीति से तंग आ चुकी है।

BJP ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि वह चुनावी लाभ के लिए बच्चों को राजनीति में घसीट रहे हैं, जो समाज के लिए हानिकारक हो सकता है। बीजेपी ने यह भी कहा कि राजनीति को बच्चों के भविष्य के साथ खेलने की बजाय उन्हें बेहतर शिक्षा और अवसर देना चाहिए।

गौरव भाटिया ने कहा कि “केजरीवाल को सबक सिखाया जाएगा” और दिल्ली की जनता “उनकी दिखावटी राजनीति” को नकारेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com