लखनऊ। आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने डॉ. राममनोहर की पुण्यतिथि के अवसर पर लोहिया पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मसले पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी समाज में नफरत और भेदभाव की राजनीति कर रही है।
अखिलेष यादव ने कहा, ”आजादी में सबका साथ था। सभी लोगों ने मिलकर देशों को आजाद कराया था, और अब समाज के अंदर हर तरह का भेदभाव खत्म होना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी में बेरोजगारी की समस्या खत्म होने की संभावना है और पार्टी का विकास जनता के सामने स्पष्ट है।
सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि ‘JPNIC’ के सामने बीजेपी का काम फीका नज़र आया है, और समाजवादी पार्टी के काम और विकास को जनता देख रही है। उन्होंने इस अवसर पर देश के सामाजिक ताने-बाने को अपमान और विभाजन से बचने की अपील की।
समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भी लोहिया पार्क में भारी संख्या में उपस्थित दर्ज कराई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal