Monday , January 6 2025
सेंसेक्स गिरावट खबर, निफ्टी में गिरावट, शेयर बाजार का हाल, टॉप लूजर्स शेयर, भारतीय शेयर बाजार अपडेट, बैंकिंग सेक्टर गिरावट, मेटल सेक्टर शेयर, Sensex fall news, Nifty drops update, stock market crash, top losers shares, Indian stock market update, banking sector decline, metal sector stocks, सेंसेक्स 1200 पॉइंट गिरा, निफ्टी 390 अंक नीचे, यूनियन बैंक गिरावट, JSW स्टील शेयर, शेयर बाजार में गिरावट फोटो, Sensex down 1200 points, Nifty falls 390 points, Union Bank decline, JSW Steel stock, stock market crash image, #SensexCrash, #NiftyFall, #StockMarketUpdate, #BankingSectorNews, #MetalSectorStocks, #TopLosers, #IndianEconomy,
शेयर बाजार में हाहाकार

शेयर बाजार में ‘ब्लैक मंडे’: सेंसेक्स 77,990 और निफ्टी 23,615 पर फिसला

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कारोबारी हफ्ते की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 1230 पॉइंट्स गिरकर 77,990 के स्तर पर और निफ्टी 390 अंकों की गिरावट के साथ 23,615 पर ट्रेड कर रहा है।

आज के कारोबार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। टॉप लूजर्स में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, JSW स्टील, NHPC, PNB, और टाटा स्टील शामिल हैं। बैंकिंग सेक्टर में भारी मुनाफावसूली देखी जा रही है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

विश्लेषकों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में कमजोरी, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ने की संभावना, और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अनिश्चितता के चलते भारतीय बाजारों में गिरावट आई है। इसके अलावा, घरेलू म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली भी गिरावट का कारण बनी।

बाजार विशेषज्ञों ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं और अपने पोर्टफोलियो में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बनाए रखें। हालांकि, नई खरीदारी से पहले बाजार में स्थिरता का इंतजार करना उचित रहेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com