Thursday , January 2 2025
PWD पुलवामा फंड भ्रष्टाचार, पुलवामा शहीदों का फंड घोटाला, BJP विधायक अनिल सिंह शिकायत, PMO जांच आदेश, शहीदों के फंड का दुरुपयोग, PWD कर्मचारियों पर आरोप, शहीद परिवार मदद धन गबन, पुलवामा शहीद फंड मामला, PWD Pulwama fund scam, Pulwama martyrs fund misuse, BJP MLA Anil Singh complaint, PMO investigation order, misuse of martyrs fund, allegations on PWD employees, martyr family assistance fund scam, Pulwama fund controversy, पुलवामा फंड भ्रष्टाचार, शहीद फंड गबन मामला, PWD कर्मचारी भ्रष्टाचार, BJP विधायक का आरोप, PMO जांच आदेश पुलवामा, Pulwama fund scam, misuse of martyr fund, corruption in PWD, BJP MLA allegations, PMO orders investigation Pulwama,
पुलवामा फंड भ्रष्टाचार में भाजपा विधायक अनिल सिंह शिकायत पर पीएमओ ने शुरू की जांच

PWD में पुलवामा शहीदों के धन में भ्रष्टाचार, PMO ने दिए जांच के आदेश

विधायक अनिल सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि PWD के तीन प्रमुख लिपिक—बीरेंद्र कुमार यादव, पंकज यादव, और ओमप्रकाश पटेल—ने शहीदों के लिए एकत्र धनराशि को राहत कोष में जमा करने के बजाय व्यक्तिगत बैंक खाते में डाल दिया। यह खाता लोक निर्माण विभाग के कैंपस में स्थित HDFC बैंक शाखा में खोला गया था।

अनिल सिंह ने इसे “राष्ट्रविरोधी कृत्य” करार दिया और कहा, “यह भ्रष्टाचार न केवल शहीदों का अपमान है, बल्कि उनके परिवारों के प्रति असंवेदनशीलता भी है।” शिकायत में कहा गया कि कर्मचारियों ने करोड़ों रुपए की इस धनराशि को अपनी निजी संपत्ति में बदलने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए PWD मुख्यालय को तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ताओं अभिषेक और रतन कुमार पांडेय ने भी इस मामले की कड़ी जांच की मांग की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील करते हुए कहा कि यह कृत्य शहीदों और उनके परिवारों का अपमान है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com