Monday , January 6 2025
HMPV वायरस, भारत में HMPV केस, बेंगलुरु HMPV संक्रमण, ह्यूमन मेटा-पन्यूमोवायरस, वायरस लक्षण,HMPV Virus, HMPV Case in India, Bengaluru HMPV Infection, Human Metapneumovirus, Virus Symptoms, HMPV वायरस भारत, 8 महीने की बच्ची संक्रमित, बेंगलुरु वायरस केस, श्वसन संक्रमण वायरस,HMPV Virus India, 8-Month-Old Infected, Bengaluru Virus Case, Respiratory Infection Virus,#HMPVवायरस, #बेंगलुरुसंक्रमण, #स्वास्थ्यअलर्ट, #HMPVIndia, #VirusAlert, #HumanMetapneumovirus,
भारत में HMPV का पहला केस सामने आया

चीन में फैल रहे HMPV वायरस का भारत में पहला मामला, 8 महीने की बच्ची संक्रमित

बेंगलुरु। चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटा-पन्यूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला भारत में भी सामने आया है। बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 8 महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाई गई है। इस वायरस का पता अस्पताल द्वारा की गई विशेष जांच में चला। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनकी प्रयोगशालाओं में अभी तक इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

HMPV एक श्वसन संक्रमण फैलाने वाला वायरस है, जो मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम से मिलते-जुलते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में यह निमोनिया और ब्रोंकाइटिस का कारण बन सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि:

  • इस मामले पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
  • अन्य संभावित मामलों की जांच के लिए निगरानी बढ़ाई गई है।
  • अस्पतालों और लैब्स को वायरस की पहचान के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है।

HMPV वायरस के प्रमुख लक्षण हैं:

  1. तेज बुखार
  2. खांसी और गले में खराश
  3. सांस लेने में दिक्कत
  4. थकान और कमजोरी
  • मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें।
  • हाथों की सफाई का ध्यान रखें।
  • संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com