Sunday , December 29 2024
सतेंद्र यादव, रिश्वतखोरी मामला, PWD हरदोई भ्रष्टाचार, विजिलेंस टीम गिरफ्तारी, रिश्वत लेते गिरफ्तार, लखनऊ भ्रष्टाचार खबर, हरदोई पीडब्ल्यूडी रिश्वत, PWD इंजीनियर रिश्वत मामला, विजिलेंस जांच खबर, लखनऊ दुबग्गा रिश्वत, Satendra Yadav bribery, Lucknow vigilance action, PWD corruption case, Hardoi bribery scandal, Anti-corruption news, Junior Engineer bribery, PMGSY corruption news, Vigilance trap case, Lucknow news today, Corruption in PWD, लखनऊ विजिलेंस गिरफ्तारी, हरदोई PWD रिश्वत मामला, सतेंद्र यादव रिश्वत कांड, पीएमजीएसवाई योजना रिश्वत, विजिलेंस ट्रैप मामला, लखनऊ घूस खबर, भ्रष्टाचार और रिश्वत खबर, हरदोई इंजीनियर रिश्वत, PWD घोटाला, दुबग्गा रिश्वत केस, Lucknow vigilance arrest, Hardoi PWD bribery case, Satendra Yadav corruption, PMGSY bribery scandal, Vigilance team trap, Lucknow bribery news, PWD engineer bribery, Corruption in Lucknow, Vigilance action report, Hardoi news corruption, रिश्वतखोरी खबर, PWD रिश्वत मामला, लखनऊ ताजा खबर, भ्रष्टाचार की खबरें, विजिलेंस टीम गिरफ्तारी, हरदोई पीडब्ल्यूडी रिश्वत, लखनऊ खबर, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार, लखनऊ दुबग्गा केस, पीएमजीएसवाई रिश्वत, Bribery case, PWD corruption, Lucknow news, Vigilance arrest, Hardoi news, Anti-corruption action, PMGSY scam, Engineer bribery case, Lucknow vigilance news, Corruption and bribery news, लखनऊ विजिलेंस गिरफ्तारी, हरदोई PWD रिश्वत मामला, सतेंद्र यादव रिश्वत कांड, Engineer bribery case, Lucknow vigilance trap, Corruption in PWD, Hardoi JE bribery, PMGSY scam, Anti-corruption news India, JE सतेंद्र यादव, रिश्वतखोरी मामला, PWD हरदोई भ्रष्टाचार, विजिलेंस टीम गिरफ्तारी, रिश्वत लेते गिरफ्तार, Satendra Yadav bribery, Lucknow vigilance action, PWD corruption case, Hardoi bribery scandal, Anti-corruption news,
हरदोई PWD JE सतेंद्र यादव रिश्वत मामले में गिरफ्त्तार

लखनऊ में रिश्वत लेते JE गिरफ्तार: हरदोई PWD में तैनात, ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस का ट्रैप

लखनऊ। लखनऊ विजिलेंस टीम ने सोमवार को हरदोई PWD में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) सतेंद्र यादव को 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी JE को ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी से एक लाख की पहली किश्त लेते हुए लखनऊ के दुबग्गा इलाके में रंगे हाथ पकड़ा गया।

ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विजिलेंस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उन्होंने हरदोई की सीडी-2 पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया था, जिसके लिए 40 लाख रुपए का बिल भुगतान लंबित है।

JE सतेंद्र यादव ने बिल पास करने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि JE ने ठेकेदार से कहा कि “बिल को बढ़ाकर बनाया गया है, इसलिए मुझे और सहायक अभियंता को हिस्सा चाहिए।”

शिकायत पर विजिलेंस टीम ने मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपी JE को रिश्वत की पहली किश्त के बहाने लखनऊ बुलाया गया। उसे एक लाख रुपए लेते हुए दुबग्गा इलाके में ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए गए हैं और विधिक कार्रवाई की जा रही है। सतेंद्र यादव पर विजिलेंस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह मामला PWD विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करता है। ठेकेदारों और इंजीनियरों के बीच लेन-देन की शिकायतें पहले भी आती रही हैं, लेकिन विजिलेंस की इस कार्रवाई ने इसे गंभीरता से उठाया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com