Thursday , February 20 2025
जूही प्रकाश आत्महत्या, सपा नेत्री आत्महत्या, आगरा पूर्व मेयर प्रत्याशी, फेसबुक लाइव आत्महत्या, समाजवादी पार्टी आगरा, Juhi Prakash Suicide, SP Leader Suicide Threat, Agra Former Mayor Candidate, Facebook Live Suicide Threat, Samajwadi Party Agra, जूही प्रकाश लाइव वीडियो, सपा नेत्री आगरा खबर, आत्महत्या की धमकी फेसबुक लाइव, आगरा राजनीतिक विवाद, जूही प्रकाश लाइव वीडियो, सपा नेत्री आगरा खबर, आत्महत्या की धमकी फेसबुक लाइव, आगरा राजनीतिक विवाद, Juhi Prakash Live Video, SP Leader Agra News, Suicide Threat Facebook Live, Agra Political Controversy, #JuhiPrakash #SuicideThreat #SamajwadiParty #AgraNews #PoliticalControversy #JusticeForJuhi
समाजवादी पार्टी पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश

मेरी जिंदगी का आखिरी फेसबुक लाइव”: पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश की आत्महत्या की चेतावनी

फेसबुक लाइव में पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने दी आत्महत्या की चेतावनी

आगरा (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी की पूर्व मेयर पद की प्रत्याशी जूही प्रकाश ने फेसबुक लाइव पर बड़ा बयान देते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। जूही का कहना है कि उनके पति के खिलाफ दर्ज मुकदमे के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे वह मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं।

जूही ने अपने लाइव वीडियो में कहा, “यह मेरी जिंदगी का आखिरी लाइव है। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।”

उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने समाज और सरकार से न्याय की मांग की है।

इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी और स्थानीय नेताओं में हलचल मच गई है। प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जूही प्रकाश ने 2023 के नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर आगरा मेयर पद का चुनाव लड़ा था। वह एक प्रभावशाली महिला नेता मानी जाती हैं।

जूही प्रकाश के इस लाइव वीडियो के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। पुलिस ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com