Thursday , February 20 2025
जियो सेवाएं बंद, जियो कॉलिंग समस्या, जियो सर्वर डाउन, रिलायंस जियो परेशानी, Jio services down, Jio calling issue, Reliance Jio outage, Jio server down, जियो नेटवर्क ठप, रिलायंस जियो नेटवर्क डाउन, जियो कॉल कनेक्ट समस्या, जियो मैसेजिंग बंद, Jio Down, Reliance Jio network issue, Jio call connection problem, Jio messaging not working,
रिलायंस जियो नेटवर्क डाउन

रिलायंस जियो की सेवाएं कई राज्यों में ठप, यूजर्स सोशल मीडिया पर नाराज

मुंबई। रिलायंस जियो की सेवाएं शुक्रवार को कई राज्यों में ठप हो गईं, जिससे कॉल कनेक्ट, मैसेजिंग, और अन्य नेटवर्क सेवाओं में यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है।

यूजर्स का कहना है कि वे न तो कॉल कर पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं। साथ ही, मैसेजिंग सेवाएं और इंटरनेट का उपयोग भी प्रभावित हुआ है। इससे पहले मई और जून 2024 में भी मुंबई में जियो की सेवाएं ठप हो चुकी थीं।

रिलायंस जियो ने इस समस्या को अस्थाई बताते हुए कहा है कि इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस समस्या की वजह या इसे ठीक करने के लिए लगने वाले समय के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।

जियो यूजर्स ने #JioDown और #RelianceJio जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। कुछ यूजर्स ने मजाकिया मीम्स भी शेयर किए, जबकि अन्य ने गंभीरता से अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com