Wednesday , December 18 2024
शिव मंदिर विवाद, अलीगढ़ शिव मंदिर, बरेली मंदिर विवाद, मुस्लिम इलाके में मंदिर, पुराना शिवलिंग, हिंदू संगठन विरोध, Shiv temple controversy, Aligarh temple issue, Bareilly temple dispute, temple found in Muslim area, ancient Shivling, Hindu organizations protest, अलीगढ़ शिव मंदिर, बरेली में प्राचीन मंदिर, मुस्लिम इलाके में शिवलिंग, हिंदू-मुस्लिम विवाद, मंदिर कब्जा विवाद, Aligarh Shiv temple, ancient temple in Bareilly, Shivling found Muslim area, Hindu-Muslim dispute, temple possession issue,
अलीगढ और बरेली में मिले 49 और 250 साल पुराने मंदिर (फाइल फोटो)

पुराने शिव मंदिरों को लेकर अलीगढ़-बरेली में बढ़ा तनाव

उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहरों, अलीगढ़ और बरेली, के मुस्लिम बहुल इलाकों में प्राचीन शिव मंदिर मिलने से विवाद खड़ा हो गया है। यह मुद्दा न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।

अलीगढ़ में एक मुस्लिम इलाके में स्थित 49 साल पुराने शिव मंदिर की सफाई के दौरान वहां एक शिवलिंग मिला। हिंदू संगठनों ने इसे लेकर क्षेत्र में पूजा-अर्चना की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर लंबे समय से बंद पड़ा था।

बरेली में हिंदू परिवार ने दावा किया है कि 250 साल पुराने एक मंदिर पर मुस्लिम समुदाय ने कब्जा कर लिया है। उनका आरोप है कि 40 साल पहले तक इस मंदिर में नियमित पूजा होती थी, लेकिन धीरे-धीरे यहां अन्य गतिविधियां शुरू हो गईं।

दोनों मामलों में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया और जिलाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। संगठनों का कहना है कि इन मंदिरों की पुनर्स्थापना की जानी चाहिए। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय पुलिस को शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

इस मुद्दे ने धार्मिक और राजनीतिक रंग ले लिया है। कई राजनीतिक दल इसे अपने एजेंडे के तहत इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग तनाव की स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com