Wednesday , February 19 2025
यूपी उपचुनाव, सीसामऊ हंगामा, कुंदरकी विवाद, यूपी चुनाव 2024, समाजवादी पार्टी, बीजेपी, 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, यूपी की राजनीति, पुलिस और वोटर्स विवाद, उपचुनाव की ताजा खबरें, उत्तर प्रदेश में वोटिंग,यूपी चुनाव 2024, सीसामऊ में वोटिंग, कुंदरकी में हाजी रिजवान, यूपी में उपचुनाव, समाजवादी पार्टी विवाद, पुलिस बैरिकेडिंग, उपचुनाव का विवाद, 9 सीटों का चुनाव, उत्तर प्रदेश उपचुनाव अपडेट,अखिलेश यादव, जनता की चेतना, उपचुनाव 2024, यूपी उपचुनाव, निष्पक्ष चुनाव, समाजवादी पार्टी, चुनाव आयोग, सपा बयान, करहल उपचुनाव, सपा-बीजेपी मुकाबला, Akhilesh Yadav, public awareness, UP by-elections 2024, impartial elections, SP statement, Election Commission, Karhal by-election, SP vs BJP, Uttar Pradesh elections, अखिलेश यादव चेतावनी, निष्पक्ष चुनाव की मांग, उपचुनाव में सपा का रुख, Akhilesh Yadav warning, demand for fair elections, SP's stance in by-elections,
यूपी उपचुनाव-सीसामऊ में हंगामा, कुंदरकी में विवाद

BREAKING: सीसामऊ में हंगामा, कुंदरकी में बवालः वोटर्स और पुलिस में टकराव

सीसामऊ में वोटिंग के दौरान हंगामा, कुंदरकी में पुलिस और प्रत्याशी के बीच टकराव

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कानपुर की सीसामऊ सीट पर मुस्लिम वोटर्स ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले उनकी आईडी चेक की और बाद में उन्हें वोट डालने से रोक दिया। सपा ने एक वीडियो जारी किया जिसमें बुर्का पहने महिलाएं बिना वोट डाले लौट रही थीं। उनका कहना था कि उन्हें मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई।

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने चमनगंज इलाके का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें पुलिस भीड़ को खदेड़ती नजर आ रही है। प्रशासन ने अमिताभ बाजपेयी को नजरबंद कर दिया।

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच विवाद हो गया। रिजवान ने बैरिकेडिंग हटाते हुए पुलिस पर चिल्लाकर कहा कि वोटर आईडी चेक करना गैरकानूनी है।

मैनपुरी की करहल सीट पर सपा ने आरोप लगाया कि उनके बूथ प्रभारी राम लखन दिवाकर को पुलिस ने उठाकर ले गई। सपा का कहना है कि उनके बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है।

जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 4 सपा के पास थीं और 5 पर NDA का कब्जा था। कुल 3,718 पोलिंग बूथ पर 34.35 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 15.88 लाख महिलाएं और 18.46 लाख पुरुष शामिल हैं।

पहले यह चुनाव 13 नवंबर को होने थे, लेकिन त्योहारों के कारण चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com