Thursday , January 2 2025
एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस, फ्लाइट बम धमकी, झूठी धमकी बम एयरलाइन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एडवाइजरी, एयरलाइन्स को नुकसान, Air India flight bullet found, flight bomb threats India, fake bomb threats airline, social media advisory India, airline financial losses,Air India bullet found in seat, flight bomb threats and hoaxes, social media advisory on fake news,
एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस

दुबई से दिल्ली एअर इंडिया फ्लाइट में मिला कारतूस: यात्रियों में मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली । दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट (A1916) में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना 27 अक्टूबर की है, लेकिन जानकारी 2 नवंबर को सामने आई। फ्लाइट के दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही, सीट की पॉकेट में कारतूस पाया गया। इस घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया, और एयरलाइन्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब 14 से 29 अक्टूबर के बीच, 500 से अधिक फ्लाइट्स को बम की झूठी धमकियां मिली हैं। इन झूठी धमकियों की वजह से एयरलाइन्स को 1200 से 1400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जांच में ये सभी धमकियां फर्जी पाई गईं।

महाराष्ट्र के गोंदिया से जगदीश उड़के नामक एक आरोपी को इन फर्जी धमकियों के मामले में गिरफ्तार किया गया है। नागपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें बनाईं थीं। इसी तरह दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय शुभम उपाध्याय को IGI एयरपोर्ट पर बम की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिसने पैसों के विवाद में एक दोस्त को फंसाने के लिए झूठी धमकी दी थी।

फर्जी बम धमकी कॉल्स के कारण एयरलाइन्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट ग्राउंडिंग, और यात्रियों के ठहरने का खर्च भारी पड़ रहा है। इन सुरक्षा चूकों के कारण हवाई सफर महंगा होता जा रहा है।

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा है कि वे ऐसी झूठी सूचनाओं को तुरंत हटाएं। IT मिनिस्ट्री ने 26 अक्टूबर को जारी एडवाइजरी में कहा कि यदि झूठी सूचनाओं पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो प्लेटफॉर्म्स को आईटी एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द की जा सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com