“UP कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने चोलापुर गोलीकांड मामले में यूपी पुलिस को 14 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह थाने के बाहर प्रदर्शन करेंगे। जानिए पूरी खबर।”
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने चोलापुर फायरिंग मामले में पुलिस को सख्त चेतावनी दी है। शुक्रवार को हुई फायरिंग में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता को गोली लगने के बाद राजभर ने यूपी पुलिस को 14 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा, “अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं चोलापुर थाने के बाहर प्रदर्शन करूंगा। आरोपी चाहे जमीन के अंदर हो या कहीं भी छिपा हो, उसे हर हाल में गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
ओपी राजभर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। मंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को हिदायत दी है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करें। राजभर का ये सख्त रुख उनके समर्थकों में नई ऊर्जा पैदा कर रहा है, वहीं प्रशासन पर दबाव बढ़ा रहा है।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “गोवेर्धन पूजा व भाई दूज” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal