Tuesday , April 22 2025

Uncategorized

NewsWrap: राजस्थान सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया भगवा गिफ्ट, पढ़ें बड़ी खबरें

राजस्थान की राजधानी जयपुर में विद्यार्थियों को भगवा रंग की साइकिल बांटी गईं, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है. सऊदी अरब में रविवार यानी आज से महिलाओं को आधिकारिक तौर पर सड़कों पर ड्राइविंग करने (गाड़ी चलाने) की इजाजत मिल गई है. एक साथ पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें. 1- राजस्थान सरकार का स्कूली बच्चों को भगवा गिफ्ट, बांटीं 2000 केसरिया साइकिल राजस्थान में चुनावी सीजन नजदीक आने के साथ ही सरकारी योजनाओं का फायदा भी लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यह फायदा भगवा रंग में लोगों तक पहुंच रहा है. दरसअल प्रदेश की राजधानी जयपुर में विद्यार्थियों को भगवा रंग की साइकिल बांटी गईं, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है. 2- सऊदी अरब में 60 साल बाद महिलाओं को मिली ड्राइविंग की आजादी, हटा बैन सऊदी अरब में रविवार यानी आज से महिलाओं को आधिकारिक तौर पर सड़कों पर ड्राइविंग करने (गाड़ी चलाने) की इजाजत मिल गई है. इसी के साथ सऊदी अरब महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गया है. आपको बता दें कि सऊदी अरब दुनिया का एकलौता देश था जहां महिलाएं ड्राइव नहीं कर सकती थीं. 3- गोमती नदी की सफाई करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में गोमती नदी सफाई के महाभियान का शुभारंभ किया. सीएम योगी खुद गोमती नदी पहुंचे और इस अभियान को हरी झंडी दिखाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी में जलकुम्भी हटाने और उसकी समुचित सफाई कराने को प्राथमिकता देते हुए अभियान का आगाज किया. रविवार सुबह गोमती नदी घाट पहुंचने के बाद सीएम योगी ने लोगों को सफाई की शपथ दिलाई. 4- पाकिस्तान में भारतीय राजदूत को गुरुद्वारा जाने से रोका, भारत ने जताया सख्त ऐतराज पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को गुरुद्वारे में जाने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भारत ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को तलब किया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को शनिवार को तलब किया गया और पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त व दूतावास के अन्य अधिकारियों को गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने और पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से यात्रा मंजूरी मिलने के बावजूद भारतीय श्रद्धालुओं से मिलने की इजाजत नहीं देने पर विरोध जताया गया. 5- सीधी बात में बोले दिग्‍विजय- अब ढलान पर मोदी का करियर, 10 साल बाद कौन जानेगा? कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीधी बात में कहा कि, पीएम मोदी का करियर अब ढलान पर है. 10 साल बाद कौन जानेगा उन्‍हें? दिग्‍विजय ने ये बात उस सवाल पर कही जिसमें उनसे पूछा गया कि आपको वो वक्‍त याद नहीं आता जब मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से आप इकलौता सबसे बड़ा नाम थे.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में विद्यार्थियों को भगवा रंग की साइकिल बांटी गईं, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है. सऊदी अरब में रविवार यानी आज से महिलाओं को आधिकारिक तौर पर सड़कों पर ड्राइविंग करने (गाड़ी चलाने) की इजाजत मिल गई है. एक साथ पढ़िए सुबह …

Read More »

PM मोदी ने मुंडका-बहादुरगढ़ मेट्रो का किया उद्घाटन, हरियाणा का तीसरा शहर दिल्ली से जुड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के 11.2 किलोमीटर लंबे मुंडका-बहादुरगढ़ कॉरिडोर का रविवार को उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस लाइन की शुरुआत करते हुए दिल्ली और हरियाणा के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, उन्हें खुशी हो रही है कि बहादुरगढ़ भी दिल्ली से जुड़ गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि इस मेट्रो लाइन ने संपर्क और विकास को सीधा जोड़ा है. इस मेट्रो लाइन के जरिये अधिक से अधिक लोग बहादुरगढ़ से जुड़ेंगे. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के और अधिक मौके मिलेंगे. गौरतलब है कि बहादुरगढ़ हरियाणा का तीसरा शहर है, जो मेट्रो ट्रेन के जरिये दिल्ली से जुड़ रहा है. गुरुग्राम और फरीदाबाद पहले ही दिल्ली से जुड़ चुके हैं. बता दें कि मुंडका - बहादुरगढ़ खंड में सात स्टेशन हैं और इसके चालू होने के साथ मौजूदा ग्रीनलाइन का इंद्रलोक से मुंडका तक विस्तार हो गया है. View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI We also want to boost Make In India by making coaches of the Metro in India itself. Several nations helped us in the making of the Delhi Metro and other Metros, and now, we are helping other nations by designing coaches for their Metro systems: PM Modi 10:20 AM - Jun 24, 2018 66 31 people are talking about this Twitter Ads info and privacy प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से एक रिमोट कंट्रोल के जरिये सेवा का उद्घाटन किया. इस मौके पर शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के बहादुरगढ़ में उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. नये कॉरिडोर पर सेवाएं 24 जून को शाम चार बजे से शुरू होंगी. इस खंड पर सेवा शुरू होने के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 288 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा जिसमें 208 स्टेशन होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के 11.2 किलोमीटर लंबे मुंडका-बहादुरगढ़ कॉरिडोर का रविवार को उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस लाइन की शुरुआत करते हुए दिल्ली और हरियाणा के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, उन्हें खुशी हो रही है कि बहादुरगढ़ भी दिल्ली से जुड़ …

Read More »

बीवीआर सुब्रमण्यम ने संभाला जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव का पदभार

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बनाए गए छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने अपना पदभार संभाल लिया है। सुब्रमण्यम ने शनिवार को ऑफिस का चार्ज लिया। राज्य में राज्यपाल शासन लगते ही केंद्र सरकार ने सुब्रमण्यम को वहां बुलाने का फैसला किया था। इससे पहले सुब्रमण्यम छत्तीसगढ़ सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर थे और गृह, जेल तथा परिवहन विभाग संभाल रहे थे। केंद्र सरकार ने सुब्रमण्यम को तत्काल जम्मू-कश्मीर में ज्वाइन करने का आदेश दिया था। सुब्रमण्यम को नक्सल मोर्चे पर सफल अफसर के तौर पर देखा जाता है। सुब्रमण्यम मनमोहन सिंह की सरकार के वक्त केंद्र सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे। मोदी के कार्यकाल में भी वह एक साल तक ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे। पिछले तीन साल से वे अपने मूल कैडर छत्तीसगढ़ में काम कर रहे थे। नक्सल इलाकों में विकास कार्यों में दूसरे विभागों से समन्वय के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ में याद किया जाएगा। मूल रूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले सुब्रमण्यम मैकेनिकल इंजीनियर हैं। प्रशासनिक हल्कों में उन्हें बीवीआर के नाम से जाना जाता है। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में गृह विभाग का काम देखते हुए उन्होंने स्थानीय पुलिस, अर्धसैन्य बलों और राज्य सरकार के विभागों के बीच समन्वय बनाकर नाम कमाया। उनके कार्यकाल में अति नक्सल प्रभावित इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ। दशकों से बंद पड़ी सड़कों को दोबारा बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है। चुपचाप काम करने में विश्वास रखने वाले सुब्रमण्यम मीडिया से दूर रहते हैं। उनकी इन्हीं विशेषताओं को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने उन्हें ऐसे राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है जो आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर और पाकिस्तान समर्थित उग्रवाद से बुरी तरह पीड़ित है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव और बाद में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में वे लगातार बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर खुद विकास कार्यों की निगरानी करते रहे। उनके पुलिस अफसरों से बेहतरीन संबंध थे। वे विकास की योजनाएं बनाने और दूसरे विभागों से चर्चा कर उसे आनन-फानन में उसे लागू कराने के लिए जाने जाते हैं। छत्तीसगढ़ में गृह विभाग के अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने फोर्स और सिविल प्रशासन में तालमेल बिठाया जिसका नतीजा यह रहा कि बस्तर में बड़ी नक्सली घटनाओं में कमी दर्ज की गई। उनकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मनमोहन के प्रधानमंत्री रहने के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि सुब्रमण्यम को छत्तीसगढ़ वापस भेज दें ताकि वे राज्य में सेवाएं दे सकें। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जवाब दिया कि उन्हें ऐसे अफसर की जरूरत है जो संवेदनशील विषयों पर काम कर सकता है और जो विश्वास बनाए रखता हो। वे मनमोहन सिंह के विश्वस्त रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री के सचिव के तौर पर यूपीए-1 सरकार में चार साल बिताए। फिर मार्च 2012 से मार्च 2015 तक प्रानमंत्री कार्यालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे। लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री लेने वाले सुब्रमण्यम इस बीच वाशिंगटन में विश्व बैंक के सलाहकार भी रहे। 57 साल के सुब्रमण्यम ने बस्तर विकास का प्लान बनाया। जम्मू कश्मीर में उन्हें सेना और अर्धसैन्य बलों में समन्वय बनाने की चुनौती मिलेगी। वे इस काम के माहिर माने जाते हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बनाए गए छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने अपना पदभार संभाल लिया है। सुब्रमण्यम ने शनिवार को ऑफिस का चार्ज लिया। राज्य में राज्यपाल शासन लगते ही केंद्र सरकार ने सुब्रमण्यम को वहां बुलाने का फैसला किया था। इससे पहले सुब्रमण्यम …

Read More »

सुरक्षाबलों व आतंकी समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें,13 घायल

उत्तरी कश्मीर के हाजिन और दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को कासो (आतंकियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर ली जाने वाली तलाशी) के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकी समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 13 लोग घायल हो गए। वहीं सोपोर और पुलवामा में भी कासो चलाया गया, लेकिन वहां स्थिति शांत रही। शोपियां जिले के दारमडोरा गांव में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदल ने कासो चलाया। जवानों को गांव में देखकर स्थानीय युवक भड़क उठे। जवानों ने जब घेराबंदी करते हुए संदिग्ध मकान की तरफ बढ़ने का प्रयास किया तो आतंकी समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। कुछ ने जवानों से हथियार भी छीनने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ते देख जवानों ने हिंसक तत्वों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया। इसके बाद वहां पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें तेज हो गई। बताया जाता है कि इसी दौरान आतंकी कथित तौर पर जवानों पर फायरिग करते हुए भाग निकले। हिंसक झड़पों के दौरान आठ लोग जख्मी हो गए। इसी दौरान जिला बांडीपोर के अंतर्गत हाजिन कस्बे के तौहीदाबाद इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों के एक मकान में छिपे होने की सूचना पर जैसे ही कासो शुरू किया तो आतंकी समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। उन्हें खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को लाठियों, आंसूगैस और पैलेट गन का सहारा लेना पड़ा। हिंसक झड़पों में पांच लोग घायल हो गए।

उत्तरी कश्मीर के हाजिन और दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को कासो (आतंकियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर ली जाने वाली तलाशी) के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकी समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 13 लोग घायल हो गए। वहीं सोपोर और पुलवामा में भी कासो चलाया गया, …

Read More »

फेसबुक ला रहा नया फीचर, रखेगा नजर कितना टाइम बिताते हैं सोशल साइट पर

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल साइट अपने इस फीचर के माध्यम से इस बात पर नजर रखेगी कि आप फेसबुक पर कितना वक्त बिताते हैं। इस फीचर को संभावित नाम योर टाइम ऑन फेसबुक दिया गया है। यह फीचर बताएगा कि एक यूजर एक हफ्ते में हर रोज कितना समय फेसबुक पर बिताता है। साथ ही हर रोज औसत कितना वक्त बिताता है। टेक वेबसाइट के अनुसार यह नया फीचर यूजर को अपनी रोजाना की टाइम लिमिट के साथ फेसबुक नोटिफिकेशन मैनेज करने की सुविधा भी देता है। फेसबुक प्रवक्ता के बयान के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है कि हम इस बात पर काम कर रहे हैं कि यूजर का फेसबुक पर बिताया हुआ वक्त सही तरीके से बीता हो। बता दें कि इसके पहले ऐपल और गूगल ने भी इस तरह का फीचर जारी किया था जो इस बात पर नजर रखता था कि यूजर अपने कम्प्यूटर और टैबलेट पर कितना वक्त बिताते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि यह सेल्फ पॉलिसिंग तब ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है जब ऐपल और गूगल अपने खुद के मॉनिटरिंग फीचर्स पेश कर रहे हैं जो बताते हैं कि कौन सी ऐप आपका ज्यादा ध्यान खींच रही हैं और आपका वक्त खत्म होने पर उसे लॉक कर दे। रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक इस फीचर को फिलहाल डेवलप कर रहा है और अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि यह फीचर कब जारी होगा।सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल साइट अपने इस फीचर के माध्यम से इस बात पर नजर रखेगी कि आप फेसबुक पर कितना वक्त बिताते हैं। इस फीचर को संभावित नाम योर टाइम ऑन फेसबुक दिया गया है। यह फीचर बताएगा कि एक यूजर एक हफ्ते में हर रोज कितना समय फेसबुक पर बिताता है। साथ ही हर रोज औसत कितना वक्त बिताता है। टेक वेबसाइट के अनुसार यह नया फीचर यूजर को अपनी रोजाना की टाइम लिमिट के साथ फेसबुक नोटिफिकेशन मैनेज करने की सुविधा भी देता है। फेसबुक प्रवक्ता के बयान के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है कि हम इस बात पर काम कर रहे हैं कि यूजर का फेसबुक पर बिताया हुआ वक्त सही तरीके से बीता हो। बता दें कि इसके पहले ऐपल और गूगल ने भी इस तरह का फीचर जारी किया था जो इस बात पर नजर रखता था कि यूजर अपने कम्प्यूटर और टैबलेट पर कितना वक्त बिताते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि यह सेल्फ पॉलिसिंग तब ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है जब ऐपल और गूगल अपने खुद के मॉनिटरिंग फीचर्स पेश कर रहे हैं जो बताते हैं कि कौन सी ऐप आपका ज्यादा ध्यान खींच रही हैं और आपका वक्त खत्म होने पर उसे लॉक कर दे। रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक इस फीचर को फिलहाल डेवलप कर रहा है और अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि यह फीचर कब जारी होगा।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल साइट अपने इस फीचर के माध्यम से इस बात पर नजर रखेगी कि आप फेसबुक पर कितना वक्त बिताते हैं। इस फीचर को संभावित नाम योर टाइम ऑन फेसबुक दिया गया है। यह फीचर बताएगा …

Read More »

जानिए देश की सबसे खूबसूरत लेडी डॉन की खौफनाक दास्तान!

जानिए देश की सबसे खूबसूरत लेडी डॉन की खौफनाक

जुर्म की दुनिया में अपने हाथ आजमाने वाले मर्दों की कमी नहीं है. मगर जब इस दायरे में नाजुक कलाइयां बंदूक थामे नजर आएं तो चौंकना लाजमी है. आज वारदात में बात जुर्म की दुनिया की ऐसी ही कुछ लेडी डॉ़न की. हथियार चलाने से लेकर वसूली तक. और स्मगलिंग …

Read More »

केरल: अर्जेंटीना की हार के बाद जान देने निकले मेसी के भारतीय फैन की तलाश जारी

केरल: अर्जेंटीना की हार के बाद जान देने निकले मेसी के भारतीय फैन की तलाश जारी

मौजूदा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के खराब प्रदर्शन से दुखी होकर एक प्रशंसक ने यह नोट लिखकर घर छोड़ दिया कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी. सुसाइड नोट लिखकर घर से निकला तीस वर्षीय दीनू एलेक्स की खोज जारी है जो …

Read More »

कबड्डी मास्टर्स: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हराया

प्रबल दावेदार भारत ने कबड्डी मास्टर्स चैंपियनशिप के शुरूआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर शानदार आगाज किया. भारतीय कप्तान अजय ठाकुर की बदौलत भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके बाद उसने मुड़कर नहीं देखा. ठाकुर ने 15 रेड अंक बनाये और वह टैकल करने में भी इतने ही मजबूत रहे जिससे टीम ने 12 और अंक जुटाए. भारत ने हाफ टाइम तक 13 अंक की बढ़त बना ली थी. ठाकुर को पूरा श्रेय देते हुए भारतीय कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा , ‘‘ उसने उनके दोनों कार्नर पर कब्जा किया और उनके डिफेंस को तोड़ दिया. ’’ पाकिस्तानी टीम कहीं भी भारत के खिलाफ लय में नहीं दिखी और उनके कोच नबील अहमद ने वीजा परेशानियों के कारण टीम के देरी से आने की बात कही. उन्होंने कहा , ‘‘ हम आज यहां सुबह सात बजे पहुंचे और अभ्यास करने का हमें जरा भी समय नहीं मिला. हमें आगामी मैचों में सुधार की उम्मीद है.

प्रबल दावेदार भारत ने कबड्डी मास्टर्स चैंपियनशिप के शुरूआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर शानदार आगाज किया. भारतीय कप्तान अजय ठाकुर की बदौलत भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके बाद उसने मुड़कर नहीं देखा. ठाकुर ने 15 रेड अंक …

Read More »

FIFA वर्ल्ड कप: शकीरी के गोल से सर्बिया पर स्विट्जरलैंड की रोमांचक जीत

शेरडान शकीरी के अंतिम क्षणों (90वें मिनट) में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से मात दी. मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विस टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. शुक्रवार देर रात इस सफलता के बाद स्विट्जरलैंड ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि सर्बिया तीन अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया है. View image on Twitter View image on Twitter FIFA World Cup 🏆 ✔ @FIFAWorldCup Replying to @FIFAWorldCup So, Group E... 1) #BRA 2) #SUI 3) #SRB 4) #CRC #WorldCup 1:32 AM - Jun 23, 2018 2,097 1,070 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इस मुकाबले का पहला गोल सर्बिया ने मैच शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही कर दिया. इंग्लिश क्लब साउथेम्पटन से खेलने वाले दूसान टेडिक ने दाएं फ्लैंक से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया, जिसपर हेडर लगाकर स्ट्राइकर एलेक्जेंडर मिट्रोविक ने अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. एक गोल की बढ़त बनाने के बाद सर्बिया के खेल में निखार आया और मिट्रोविक ने 14वें मिनट में बॉक्स के पास से हेडर लगाकर मैच का दूसरा गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. स्विट्जरलैंड को मैच के 26वें मिनट में पहला कॉर्नर मिला. शेरडान शकीरी ने बाईं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया, जिसपर मैनुएल अकांजी ने हेडर लगाया और गेंद मैदान से बाहर चली गई. चार मिनट बाद मिडफील्डर स्टीवन जुबेर ने बॉक्स के अंदर मौजूद बेलरिम जेमाली को पास दिया. जेमाली के गोल करने के प्रयास पर सर्बियो के गोलकीपर व्लादिमीर स्टोज्कोविक ने शानदार बचाव किया और अपने टीम की बढ़त को बनाए रखा. स्विट्जरलैंड के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बेहतरीन रही. 52 वें मिनट में इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेलने वाले मिडफील्डर ग्रानिट शाका को बॉक्स के बाहर थोड़ी सी जगह मिली, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागा और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. बराबरी का गोल दागने के बाद स्विट्जरलैंड के फॉरवर्ड अपने खेल में अधिक आक्रामकता लेकर आए. 58वें मिनट में शकीरी ने बॉक्स के बाहर दाईं छोर पर सर्बिया के डिफेंडर को छकाते हुए गोल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर लगकर बाहर चली गई. View image on Twitter View image on Twitter FIFA World Cup 🏆 ✔ @FIFAWorldCup Replying to @FIFAWorldCup ANOTHER late strike in Group E! #SRBSUI 1:21 AM - Jun 23, 2018 1,202 403 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इसके बाद, दोनों टीमों के बीच पूरे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. 68वें मिनट में सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने बाएं फ्लैंक से सुंदर पास दिया, लेकिन मिट्रोविक बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. शकीरी ने 83वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया और गेंद को गोल के ऊपर से मार बैठे. सात मिनट बाद शकीरी को हाफ लाइन के पास गेंद मिली और उन्होंने अकेले अपने दम पर सर्बिया के डिफेंडर एवं गोलकीपर को छकाते हुए स्विट्जरलैंड के लिए विजयी गोल दागा.

शेरडान शकीरी के अंतिम क्षणों (90वें मिनट) में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से मात दी. मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विस टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. शुक्रवार देर रात इस सफलता के बाद स्विट्जरलैंड ग्रुप-ई में …

Read More »

FIFA WC 2018 : भारत की नतानिया बनीं विश्व कप में बॉल गर्ल

FIFA WC 2018 : भारत की नतानिया बनीं विश्व कप में बॉल गर्ल

तमिलनाडु की 11 साल की नतानिया जॉन ने शुक्रवार को फीफा विश्व कप 2018 में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। नतानिया ने कोस्टा रिका के खिलाफ मुकाबले में स्टार फुटबॉलर नेमार की टीम ब्राजील के लिए आधिकारिक तौर पर बॉल गर्ल का काम किया। फीफा विश्व कप में …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com