प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के 11.2 किलोमीटर लंबे मुंडका-बहादुरगढ़ कॉरिडोर का रविवार को उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस लाइन की शुरुआत करते हुए दिल्ली और हरियाणा के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, उन्हें खुशी हो रही है कि बहादुरगढ़ भी दिल्ली से जुड़ गया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि इस मेट्रो लाइन ने संपर्क और विकास को सीधा जोड़ा है. इस मेट्रो लाइन के जरिये अधिक से अधिक लोग बहादुरगढ़ से जुड़ेंगे. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के और अधिक मौके मिलेंगे.
गौरतलब है कि बहादुरगढ़ हरियाणा का तीसरा शहर है, जो मेट्रो ट्रेन के जरिये दिल्ली से जुड़ रहा है. गुरुग्राम और फरीदाबाद पहले ही दिल्ली से जुड़ चुके हैं. बता दें कि मुंडका – बहादुरगढ़ खंड में सात स्टेशन हैं और इसके चालू होने के साथ मौजूदा ग्रीनलाइन का इंद्रलोक से मुंडका तक विस्तार हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से एक रिमोट कंट्रोल के जरिये सेवा का उद्घाटन किया. इस मौके पर शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के बहादुरगढ़ में उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. नये कॉरिडोर पर सेवाएं 24 जून को शाम चार बजे से शुरू होंगी. इस खंड पर सेवा शुरू होने के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 288 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा जिसमें 208 स्टेशन होंगे.