Saturday , January 11 2025

केन्द्र सरकार की जल्दबाजी से देश में त्राहि-त्राहि का माहौल: कपिल सिब्बल

%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a4%b8नई दिल्ली।कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि सरकार ने बिना सोचे समझे और जल्दबाजी में 500 तथा 1000 के नोट प्रचलन से बाहर करने का निर्णय लिया है

जिसके कारण देश में चारों तरफ ‘त्राहि-त्राहि’ का माहौल है और लोग बैंकों में जमा अपने ही पैसे के लिए परेशान हो रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां पत्रकारों से कहा कि ‘त्राहि त्राहि ‘ की इस स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं जो खुद को आम आदमी कहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी कितनी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि देश में इतनी बड़ी घोषणा करने के तत्काल बाद वह जापान यात्रा पर चले गए।

उन्होंने कहा कि इस माहौल में मोदी का जापान यात्रा पर जाना गलत है। उन्हें देश के आम नागरिकों की चिंता होनी चाहिए और उसके समाधान के उपाय करने के लिए इस समय उन्हें देश में ही होना चाहिए था । देश में त्राहि-त्राहि का माहौल है और प्रधानमंत्री विदेश में हैं। इसका सीधा मतलब है कि उन्हें आम लोगों की फिक्र ही नहीं है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com