जगदलपुर। जिले के आत्मानन्द स्कूल में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित की पतासाजी हेतु टीम बिलासपुर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बिलासपुर से आरोपित अजित दीक्षित निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला चौक बिलासपुर को गिरफ्तार कर थाना बोधघाट लाकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा प्रार्थीया के साथ ठगी करना स्वीकार किया। आरोपित का मेमोरंडम कथन लेख कर उक्त आरोपित के विरूद्ध कायर्वाही उपरांत आज शानिवार काे न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।
यह भी पढ़ें: http://बारह लाख रुपये की सिगरेट चोरी, दो आराेपित गिरफ्तार, एक फरार