लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धनतेरस पर परिषदीय स्कूलों के 8 लाख बच्चों को थाली व गिलास का उपहार दिये। उन्होंने शुक्रवार को धनुआसांडपुर विद्यालय से इस योजना की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि मिड-डे मील खाने के लिए अब बच्चों को अपना बर्तन नहीं लाना होगा।
इस योजना के तहत बर्तन बच्चों को दिए जा रहे, ये बर्तन बच्चे अपने घर भी ले जा सकते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि काम में समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं है। सपा खुशहाली और विकास के रास्ते पर चल रही है। भाजपा का हर भाषण भारत माता की जय पर खत्म होता है, बीजेपी वाले सिर्फ वादे करते हैं, काम नहीं। विकास के लिए सपा को जनता वोट देगी। समाजवादियों ने गाँव, शहरों में बराबर का विकास किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले कह रहे हैं कि कोई काम नहीं हुआ है, लेकिन जिस हवाई पट्टी पर बीजेपी वाले उतरे, उसे हमनें बनवाया।
गुजरात के शेर के बच्चों को हाल-चाल नहीं जाना, बीजेपी नेता बिना हाल-चाल लिये ही चले गये, जिस पंडाल में जनसभा की उसे भी हमने बनवाया। मुख्यमंत्री अखिलेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुये कहा कि वे सिर्फ अपनी मूर्तियां लगवाईं हैं। हमारी बुआ जी ने जिंदा रहते हुये ही अपनी मूर्ति लगवाईं दीं। 9 साल हो गए, जो हाथी खड़े थे वो आज भी खड़े हैं।बच्चों को बर्तन बांटने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्राइमरी स्कूल में शिक्षा को बेहतर करने के लिए हमनें टीचरों की मदद की है।
प्राइेवट स्कूल में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करते। सबसे ज्यादा पैसा सरकारी स्कूलों में खर्च हो रहा है। प्राइमरी स्कूल में भी बच्चे बड़े स्कूल की तरह पढ़ पाएं। इसके लिए कोशिश की जा रही है। बच्चों से रुबरु होते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं। 3 और 5 तारीख को हमारा बड़ा कार्यक्रम है, हर क्षेत्र में समाजवादी सरकार ने काम किया है, स्कूल की व्यवस्था अच्छी बनाने का काम किया। फल और दूध भी स्कूलों में बांटा जा रहा है, बच्चों को गरम दूध देने की योजना है, गरम दूध किसी को भी नुकसान नहीं करेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने विकास की योजनाओं के फायदे बताते हुए कहा कि सपा सरकार पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने का काम कर रही है।
डायल 100 से घटना स्थल पर पुलिस तुरंत पहुंचेगी। फोन करने पर एंबुलेंस तुरंत पहुंच रही है, 100 नंबर मिलाने पर आपकी समस्या की सुनवाई होगी, हर क्षेत्र में सपा सरकार ने सुविधाएं दी हैं। देश तभी आगे बढ़ेगा जब शुरुआती पढ़ाई बेहतर होगी। कहा कि मैं श्रावस्ती में प्राइमरी स्कूल में गया, कई जिलों के विद्यालयों का हाल मैंने जाना, रायबरेली में बच्चों ने मुझे राहुल गांधी के रुप में पहचाना, पढ़ाई का काम कैसे बेहतर हो, पूरी कोशिश कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष मतदान करने का आह्वान करते हुए कहाकि सरकार तभी बनेगी, जब विधायक ज्यादा होंगे।