Friday , January 10 2025
ओलंपिक व पैरालंपिक खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री योगी करेगें सम्मान

लखनऊ: ओलंपिक व पैरालंपिक खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री योगी करेगें सम्मान

आज राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

सरकार ने सामान्य खिलाड़ियों के लिए 22 करोड़ 70 लाख रुपये और पैरालंपिक खिलाड़ियों के लिए 20.30 करोड़ रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है। इस राशि में सुहास एलवाई और अजीत सिंह को 4-4 करोड़ रुपये की विशेष पुरस्कार राशि शामिल है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों के प्रति सरकार के समर्थन और उनके संघर्ष को मान्यता देना है, जो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करने के लिए किए हैं।

सरकार का यह कदम खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

ALSO READ: गोली लगने के बाद गोविंदा का पहला बयान आया सामने

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com