Sunday , November 24 2024
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईएएस राजेश सिंह को हटाया

प्रमुख सचिव राजेश सिंह को सीएम ने हटाया, प्रतीक्षारत

लखनऊ। सूबे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव राजेश सिंह को हटा दिया है। उनकी जगह अन्य आईएएस अधिकारीयों को तैनात कर दिया है। आईएस राजेश सिंह अब प्रतीक्षारत सूची में हैं। सीएम योगी की इस कार्रवाई से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हडकंप मंच गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने आईएएस एमपी अग्रवाल को प्रमुख सचिव सहकारिता व अनिल गर्ग को प्रमुख सचिव कारागार की जिम्मेदारी सौंप दी है। वहीं आईएएस वेंकटेश्वर लू को ग्राम विकास संस्थान बीकेटी का चार्ज मिला है। बता दें कि अबतक 1991 बैच के आईएएस अफसर राजेश सिंह सिंह सहकारिता, कारागार और ग्राम विकास विभाग के प्रमुख सचिव थे।

यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन को महामंडलेश्वर बनाए जाने का जूना अखाड़े ने किया खंडन

सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मामले में आईएएस राजेश सिंह को सीएम ने हटाया है। मिली जानकारी के मुताबिक SC ने एक कैदी की सजा माफ की थी। लेकिन राजेश सिंह के विभाग की और से४ सजा माफ़ी की फाइलर में लापरवाही बरती,जिसपर कोर्ट से डांट मिली। मामले में उनके द्वारा न्यायलय में लगाया गया शपथ पत्र झूँठा साबित हुआ। जिसके लिए उनके इन मह्त्त्वौएन पदों की जिम्मेदारी चीम ली गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com