Friday , January 3 2025

CM केजरीवाल का बयान- लोग बैलेट से वोटिंग चाहते हैं तो EVM पर क्यों अड़ा है EC

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग के ईवीएम के इस्तेमाल के आग्रह पर सवाल उठाया है। उन्हाेंने एक ट्वीट में कहा, सभी राजनीतिक दल (भाजपा को छोड़कर) और भारत के लोग मतपत्र चाहते हैं।

तब भारत निर्वाचन आयोग ईवीएम पर जोर क्यों दे रहा है। केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में हेरफेर की चिंता जताए जाने के बाद आई है। वह इस बात पर जोर दे रहे हैं कि आयोग ईवीएम छेड़छाड़ के मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे।

केजरीवाल ने चुनाव आयोग को किया था चैलेंज
केजरीवाल ने सोमवार को आगामी नगर निगम चुनाव को टालने की मांग करते हुए कहा कि यदि जरूरत हो तो मतपत्र से मतदान कराया जाए। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल के ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप को ‘निराधार’ बताया। केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चैलेंज तक दे डाला कि चुनाव आयोग 72 घंटों के लिए हमें ईवीएम मशीन सौंप दे। हम मशीन को टेंपर करके दिखा देंगे।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com