नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘किसान गन्ना बोना छोड़ दें, गन्ना से शुगर होता है.’ सपा ने शुक्रवार (14 सितंबर) को कहा कि सीएम योगी के इस बयान से गन्ना किसानों के दिल पर बड़ी चोट पहुंची है. आज गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपया मिलों पर बकाया है. किसान ने धान रोपाई के लिए कर्ज लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री बिल्कुल संवेदनशून्य हो गए हैं.
सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकारों में बैठे लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं, क्योंकि पूंजीपतियों की मदद लेने वाले लोग उनके विरुद्ध कोई फैसला नहीं ले सकते.
उन्होंने कहा कि केंद्र में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह बयान देकर कि पेट्रोलियम पदार्थो के दाम में वृद्धि सरकार नहीं करती है, जनता के साथ धोखा है. इससे साफ है कि बीजेपी के खाने के दांत और, दिखाने के दांत और हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal