मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार में विकास के लिए आए जनता के धन को चंद लोग लूट-खसोट कर इस्तेमाल करते थे। काम की योजना बनाते थे लेकिन काम नहीं करते थे। रिवाइज इस्टीमेट के नाम पर योजना की लागत बढ़ाई जाती थी। उन्होंने भ्रष्टाचार का जो घुन दौड़ाया था वह पूरे सिस्टम को खोखला कर रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। अब जो योजना बन रही है वह पूरी हो रही है।
मुख्यमंत्री रविवार को जिला महिला अस्पताल परिसर में बने सौ बेड के मैटरनिटी विंग, एयरफोर्स स्टेशन के पास बने सौ बेड के टीबी व सामान्य अस्पताल, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बने मिनी पीडियाट्रिक यूनिट का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 से 28 फरवरी तक दस्तक की तरह अभियान चलाकर मातृ-शिशु कल्याण, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधा दिलाई जाएगी।
यह अभियान दो अन्य चरणों में 15 मई से 15 जून और एक जुलाई से 31 जुलाई तक भी चलेगा। 25 फरवरी से जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीकाकरण शुरू कराया जाएगा। पैरामेडिकल स्टाफ को दोबारा प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग कहते थे कि ज्यादा आबादी, बिगड़ी मशीनरी, काम न कर पाने की बुरी आदतों के कारण लोग कहते थे कि प्रदेश में काम नहीं हो पाएगा लेकिन हमने नजरिया बदला। उत्तर प्रदेश के लोगों में नेतृत्व की क्षमता है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, सिंचाई व गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, फतेहबहादुर सिंह, विपिन सिंह, संत प्रसाद, विमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, उपेंद्र दत्त शुक्ल, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी, एनएचएम के डायरेक्टर पंकज कुमार, कमिश्नर अमित गुप्ता, सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।
एम्स में आएंगे दिल्ली, राजस्थान के डॉक्टर
मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर की ओपीडी फरवरी में शुरू कराने की तैयारी है। इसके लिए दिल्ली, राजस्थान, लखनऊ समेत अन्य स्थानों के डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाएं ज्यादा सुदृढ़ हों इसके लिए गोरखपुर को देश के प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है। जल्द ही काठमांडू, मुंबई, राजस्थान आदि शहरों से भी एयरकनेक्टिविटी हो जाएगी।