Friday , January 3 2025
सीएम योगी निशानेबाजी, बुल्स आई टारगेट, गोरखपुर मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शूटिंग रेंज, सीएम योगी का प्रदर्शन, निशानेबाजी में सीएम योगी, खेलों में रुचि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर के खेल केंद्र, शूटिंग रेंज लोकार्पण, भारतीय खेल, खेलों में मुख्यमंत्री योगी, गोरखपुर खेल आयोजन, सीएम योगी का शूटिंग प्रदर्शन, राइफल शूटिंग, CM Yogi Shooting, Bulls Eye Target, Gorakhpur Mini Sports Complex, Shooting Range, CM Yogi's performance, CM Yogi in Shooting, Interest in sports, Chief Minister Yogi Adityanath, Gorakhpur sports center, Shooting Range inauguration, Indian sports, CM Yogi and sports, Gorakhpur sports event, CM Yogi shooting demonstration, Rifle Shooting , सीएम योगी की निशानेबाजी, गोरखपुर शूटिंग रेंज, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लोकार्पण, सीएम योगी का प्रदर्शन, राइफल शूटिंग, खेलों में रुचि, गोरखपुर खेल कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शूटिंग, बुल्स आई निशाना, CM Yogi Shooting, Gorakhpur Shooting Range, Mini Sports Complex, CM Yogi's Shooting Performance, Rifle Shooting, Shooting Range Inauguration,

सीएम योगी ने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन

गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शूटिंग रेंज में राइफल से निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। यह उनके लिए पहली बार था, लेकिन उन्होंने पहले ही शॉट में ‘बुल्स आई’ यानी लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। उनके इस प्रदर्शन ने वहां मौजूद सभी लोगों को चकित कर दिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खेलों, खासकर निशानेबाजी, के प्रति गहरा लगाव है। वह कई बार सैन्य प्रदर्शनियों और खेल केंद्रों में निशानेबाजी का अभ्यास करते रहे हैं। गोरखपुर में हुए इस आयोजन में भी उन्होंने शूटिंग रेंज पर पहले प्रयास में ही शानदार निशाना लगाया, जो उनकी खेलों में गहरी रुचि और अभ्यास को दर्शाता है। समारोह में उनके इस सटीक निशाने के बाद वहां मौजूद लोग मुस्कराते हुए उनकी सराहना कर रहे थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com