Wednesday , February 19 2025
बाबा बैद्यनाथ का दुग्धाभिषेक करते सीएम योगी

सीएम योगी ने बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए, हुआ भव्य स्वागत…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। उनकी अंतिम रैली देवघर में भाजपा प्रत्याशी और विधायक नारायण दास के लिए हुई, जहां रैली समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में जलाभिषेक किया और फिर आरती कर बाबा से सुखद और समृद्ध भारत की कामना की। उन्होंने भारत की प्रगति और खुशहाली के लिए विशेष आशीर्वाद की प्रार्थना की।

पंडा समाज ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वैद्यनाथ धाम पहुंचने पर पंडा समाज ने जोरदार स्वागत किया। पंडा समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को माल्यार्पण और अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने यहां मौजूद श्रद्धालुओं और पंडा समाज के लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने श्रद्धालुओं से देवघर और झारखंड में भाजपा की आगामी जीत का विश्वास भी जताया।

झारखंड में भाजपा की जीत का विश्वास:
मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि यहां के लोग बाबा के आशीर्वाद से भाजपा को भारी समर्थन देंगे और झारखंड में भाजपा सरकार बनाएगी। सीएम ने विश्वास व्यक्त किया कि देवघर और झारखंड में भाजपा के समर्थक ही जीत हासिल करेंगे और राज्य में विकास का रास्ता प्रशस्त करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के दर्शन करने से उन्हें अत्यधिक आशीर्वाद प्राप्त हुआ और वे भारत की समृद्धि और सुख-शांति के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आगामी चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की कामना की और जनता से इस दिशा में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और अन्य नेता भी उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com