Tuesday , September 17 2024
UP CM Yogi Adityanath
राजस्व कार्मिकों की कार्यदक्षता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय

सीएम योगी करेंगे एशिया के पहले राजगिद्ध संरक्षण केंद्र का उद्घाटन

गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पियरगंज रेंज में बना है जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र

गोरखपुर,उत्तर प्रदेश। देश ही नहीं एशिया में राजगिद्ध (रेड हेडेड वल्चर) के संरक्षण के लिए गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पियरगंज रेंज में स्थापित ‘जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए 6 सितंबर की तिथि प्रस्तावित है। इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने 7 अक्टूबर 2020 को किया था।

इसकी स्थापना पर कुल 2 करोड़ 80 लाख 54 हजार रुपये की लागत आई है। इसमें ब्रीडिंग एवरी, होल्डिंग एवरी, हॉस्पिटल एवरी, नर्सरी एवरी, वेटनरी सेक्शन, प्रशासनिक भवन, रिकवरी एवरी, गार्डरूम, जेनरेटर रूम, पाथवे का निर्माण किया गया है। केंद्र में कुल 8 स्टाफ कार्यरत हैं। कुल 6 राजगिद्धों (नर व मादा) को लाया जा चुका है। इनकी निगरानी सीसी कैमरों से की जाएगी। गोरखपुर डीएफओ विकास यादव के मुताबिक पांच हेक्टेयर के इस केंद्र के लिए बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी और प्रदेश सरकार के बीच में समझौता हुआ है। कार्ययोजना के अनुसार आगामी आठ-दस साल में 40 जोड़े राजगिद्ध छोड़े जाने का लक्ष्य है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com