Sunday , January 5 2025
सपा माफिया प्रोडक्शन हाउस, अखिलेश यादव सीईओ शिवपाल ट्रेनर, योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली, समाजवादी पार्टी और माफिया लिंक, Sapa mafia production house, Akhilesh Yadav CEO Shivpal trainer, Yogi Adityanath rally speech, Samajwadi Party mafia connection, सपा का माफिया कनेक्शन, सीएम योगी का सपा पर आरोप, चुनावी रैली में सपा पर निशाना, SP mafia connection, Yogi Adityanath Sapa remarks, Akhilesh Yadav Shivpal role, CM Yogi election rally
सीएम योगी का सपा पर आरोप

अम्बेडकरनगर में सीएम योगी का सपा-कांग्रेस पर हमला:

अम्बेडकरनगर में एक चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने अपने संबोधन में पीडीए (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन) का नया मतलब बताते हुए इसे “प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी” करार दिया।

उन्होंने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और खान मुबारक का नाम लेते हुए इन्हें सपा का शागिर्द बताया और कहा कि ये सभी इसी प्रोडक्शन हाउस की देन हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से डबल इंजन सरकार ने अपनी ताकत दिखाई है, तब से अपराधियों का ‘राम नाम सत्य’ होने में देर नहीं लगी। उन्होंने एक तंज कसते हुए कहा, “जहाँ दिखे सपाई, वहाँ बिटिया घबराई।”

हरियाणा का उदाहरण देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहाँ के लोगों ने समझ-बूझकर इंडी गठबंधन को खतरनाक माना और तीसरी बार बीजेपी को बहुमत दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि अब देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस को एक थैली के चट्टे-बट्टे बताया। सांसद लालजी वर्मा का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाहते हैं, जबकि भाजपा परिवारवाद के खिलाफ है।

सीएम ने सपा पर राम मंदिर विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि शिवबाबा व श्रवण क्षेत्र के विकास के लिए सपा ने कुछ नहीं किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से डरते हैं, ताकि मुस्लिम समुदाय नाराज न हो।

इस तीखे भाषण के साथ सीएम योगी ने लोगों से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की, जिससे कि प्रदेश में कानून का राज कायम रहे और विकास का पहिया चलता रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com