Thursday , January 9 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरा, महाकुंभ 2025, कुंभ नगरी की तैयारियां, प्रयागराज निरीक्षण, कुंभ मेला तैयारियां, डिजिटल कुंभ, संतों से मुलाकात, सीएम योगी का उद्घाटन, यूपी स्टेट पवेलियन, महाकुंभ विकास कार्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, CM Yogi Adityanath Prayagraj visit, Kumbh Mela 2025, Kumbh city preparations, Prayagraj inspection, Kumbh Mela preparations, Digital Kumbh, Meeting with saints, CM Yogi inauguration, UP State Pavilion, Kumbh development work, Chief Minister Yogi Adityana, सीएम योगी प्रयागराज दौरा, महाकुंभ 2025 तैयारियां, कुंभ मेला निरीक्षण, डिजिटल कुंभ अनुभव, मुख्यमंत्री योगी उद्घाटन, संतों से बैठक, महाकुंभ विकास कार्य, यूपी पवेलियन उद्घाटन, कुंभ नगरी तैयारियां, मुख्यमंत्री योगी की योजनाएं, CM Yogi Prayagraj visit, Kumbh Mela 2025 preparations, Kumbh Mela inspection, Digital Kumbh experience, CM Yogi inauguration, Meeting with saints, Kumbh development work, UP Pavilion inauguration, Kumbh city preparations, Chief Minister Yogi plans,

महाकुंभ 2025 से पहले सीएम योगी का बड़ा दौरा, संतों के साथ बैठक करेंगे

प्रयागराज, 9 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 और 10 जनवरी 2025 को प्रयागराज का दौरा करने की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियों का निरीक्षण करना है। यह दौरा महाकुंभ के पहले किया जा रहा है और इसमें कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का उद्घाटन और निरीक्षण शामिल है।

9 जनवरी 2025 (पहला दिन)सीएम योगी आदित्यनाथ 2:00 बजे दोपहर में डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद, वे सेक्टर 23 में जजेज कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे और फिर अखाड़ा सेक्टर 20 में खाक चौक के अध्यक्ष और महामंत्री से मुलाकात करेंगे। शाम को, सीएम योगी सेक्टर 18 के दांडीबाड़ा शिविर का निरीक्षण करेंगे और डिजिटल कुंभ अनुभव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वे आई ट्रिपल सी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे। शाम को 6:50 बजे सीएम योगी 13 अखाड़ों के संतों और साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे और रात 7:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

10 जनवरी 2025 (दूसरा दिन)10 जनवरी को सुबह 9:00 बजे सीएम योगी आकाशवाणी चैनल का शुभारंभ करेंगे और बहुगुणा मार्केट में कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे एसआरएन अस्पताल का दौरा करेंगे और ऐरावत घाट का निरीक्षण करेंगे। दोपहर में वे यूपी स्टेट पवेलियन और डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी 12:00-2:00 बजे तक निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और फिर 2:00 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

यह दौरा महाकुंभ 2025 की तैयारी के दृष्टिगत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम योगी का यह दौरा कुंभ नगरी की तैयारियों और विकास कार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com