मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित पुलिस लाइन में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंच उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा कि यूपी सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। इस दौरान सीएम योगी पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं भी कीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इस फैसले के तहत कुल खर्च में 58 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।
इसके साथ ही, आरक्षी और मुख्य आरक्षी के लिए बैरक में रहने के भत्ते की भी घोषणा की गई है, जिसके लिए 47 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा। इस कदम से प्रदेश के पुलिसकर्मियों को और अधिक सहयोग मिलेगा, जिससे उनकी कार्यकुशलता में भी सुधार होगा।
also read:हाईकोर्ट ने महाराजगंज में बुलडोजर कार्रवाई पर 15 दिन की रोक लगाई
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal