“सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। संभल में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जनसुनवाई और राजस्व मामलों में लापरवाही पर भी जवाबदेही तय होगी।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी जिले में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा न जाए। विशेष रूप से संभल में दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान करें और उनसे इसकी भरपाई सुनिश्चित करें।” उन्होंने स्पष्ट किया कि दंगाई और अराजकतावादी तत्वों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई और राजस्व मामलों में लापरवाही पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इन मामलों में कोई भी देरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“हर अधिकारी की जवाबदेही तय होगी और सरकार की मंशा के अनुसार ही काम करना होगा,” सीएम योगी ने कहा।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय रहें और जनता के प्रति संवेदनशीलता बरतें।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल