प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे।
सीएम योगी अपने दौरे के दौरान अक्षयवट और हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर का भी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही, वह मेला कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री गंगा रीवर फ्रंट और छतनाग घाट का भी निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
सीएम योगी प्रयागराज में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने के बाद दोपहर 3.05 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।