Saturday , January 4 2025

CM अखिलेश का केंद्र पर निशाना, नोटबंदी से देश जा रहा पीछे

%e0%a4%ac%e0%a4%89-%e0%a4%82%e0%a4%be%e0%a5%80%e0%a4%aaलखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि 500 और एक हजार रुपये के पुराने नोट बंद करने से देश बहुत पीछे जाता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि नोटों को बदलने में अभी छह माह से एक साल तक लग जायेंगे।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने आज यहां कहा कि नोटबंदी से देश के सामने संकट पैदा हो गया है। किसान और मजदूर परेशान हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि वे बतायें कि बैंकों में कितना पैसा डाला गया है।

सहकारिता बैंकों को नोट बदलने की सुबिधा न देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे किसानों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा समझदार लोग भाजपा में हैं उनको किसानों को लेकर फैसला करना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग कई रथ ले कर चल रहे हैं और हमारी बनायीं सड़कों पर रथ दौड़ा रहे हैं। हमारी बनायीं हवाई पट्टी पर अपने जहाज उतार रहे हैं मगर खुद क्या किया ढाई सालों में ये कभी नहीं बताते। उन्होंने कहा कि उनकी रथ यात्रा का दूसरा चरण जल्द ही शुरु होगा।

बसपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बुआ जी (बसपा सुप्रीमो मायावती) को बस इस बात की फिक्र है कि अगली सरकार भी समाजवादियों की ही बन रही है। अखिलेश ने दावा किया कि जनता ने तय कर लिया है कि अगली सरकार फिर सपा की ही बनायेंगे।

परिवार के विवाद पर अखिलेश ने कहा समाजवादियों की एक ही टीम है। हमारा चुनाव निशान साइकिल है। हमारे घर के बीच में कोई दीवार नहीं है। हमारे बीच कोई विवाद भी नहीं है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com