नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से ईवीएम मशीन को लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि हम एमसीडी चुनाव पेपर बैलेट पर कराने की मांग करते हैं।
अगर पेपर बैलट पर चुनाव कराने के लिए चुनाव को पोस्टपोन करना पड़े तो किया जाना चाहिए। चुनाव पेपर बैलेट पेपर से होना चाहिए इसके अलावा कोई चारा नहीं है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ईवीएम मशीन के डेमो के दौरान कोई भी बटन दबाने पर भाजपा को वोट मिलने पर केजरीवाल ने कहा कि यूपी चुनावों के दौरान धांधली की गई है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनाव होने है लेकिन वहां पर यूपी के उम्मीदवार के नाम की पर्ची कैसे निकली। ये मशीन यूपी के कानपुर के गोविंद नगर से आई थी। कानून के मुताबिक चुनाव के 45 दिनों के अंदर ईवीएम का दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते है लेकिन आयोग ने कानून की धज्जियां क्यों उड़ाई।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते है कि इस टेम्पर्ड मशीन को सार्वजनिक करें, हम 72 घंटे के अंदर बता देंगे कि ये ईवीएम टेम्पर्ड है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम में सॉफ्टवेयर के अंदर बग डालकर गड़बड़ी की जा सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal