Friday , January 3 2025

CM केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन का किया बचाव , कहा- डटे रहना, टूटना मत

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। एमसीडी चुनावों से ठीक पहले सीबीआई ने दिल्ली के स्वास्थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है।

इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री के बचाव में उतरे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि आपने कई बड़े माफिया से पंगा लिया है। आपको तोडऩे के लिए सीबीआई जैसे सब हथियार इस्तेमाल करेंगे। डटे रहना, टूटना मत, ईश्वर आपके साथ हैं। वैसे सतेंद्र जैन खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते रहे हैं।

केजरीवाल सरकार के इस वरिष्ठ मंत्री का कहना है कि हवाला कारोबारियों से उनका नाता नहीं है और इस मामले में उन्हें आरोपी नहीं, बल्कि गवाह के रूप में बुलाया गया था। सत्येंद्र जैन पर हवाला काबोरियों के साथ सीधे संपर्क रखने का भी आरोप हैं। इससे पहले हाल ही में आई शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट के बाद से ही केजरीवाल सरकार बैकफुट पर हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com