Wednesday , November 27 2024
संभल हिंसा, सीओ अनुज चौधरी, आत्मरक्षा का अधिकार, सपा पुलिस आरोप, संभल में इंटरनेट बंद, राहुल गांधी संभल दौरा, अखिलेश यादव संभल, संभल में सांप्रदायिक हिंसा, Sambhal violence, CO Anuj Chaudhary, right to self-defense, SP police allegations, Sambhal internet shutdown, Rahul Gandhi Sambhal visit, Akhilesh Yadav Sambhal, communal violence Sambhal, संभल हिंसा, सीओ अनुज चौधरी बयान, आत्मरक्षा, सपा का आरोप, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, संभल के हालात, Sambhal violence, CO Anuj Chaudhary statement, self-defense, SP allegations, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav, Sambhal situation, संभल हिंसा, सीओ अनुज चौधरी, आत्मरक्षा, सपा आरोप, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, संभल में सांप्रदायिक हिंसा, Sambhal violence, CO Anuj Chaudhary, self-defense, SP allegations, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav, communal violence in Sambhal,
संभल सीओ अनुज चौधरी

संभल हिंसा: सीओ अनुज चौधरी बोले- ‘हम मरने के लिए भर्ती नहीं हुए, आत्मरक्षा का अधिकार है’

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा का तीसरा दिन जारी है। सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कह रहे हैं, “हमें आत्मरक्षा का अधिकार है। हम मरने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हो रहे हैं। हमारे परिवार हैं, बच्चों हैं, क्या एक पढ़े-लिखे आदमी को ऐसे ही मार देंगे?” इस वीडियो के बाद सीओ को हिंसा के दौरान फायरिंग करने के आरोप का सामना करना पड़ रहा है।

संभल में हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं, लेकिन स्कूलों को मंगलवार को फिर से खोल दिया गया है। हालांकि, इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं और कई लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। घरों के बाहर ताले लटके हुए हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता माता प्रसाद पांडेय ने विधानसभा में बयान दिया कि पुलिस दो तरह के असलहे रखती है, एक सरकारी और दूसरा प्राइवेट। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्राइवेट असलहों का इस्तेमाल करती है और खास वर्गों के खिलाफ सांप्रदायिक भावना को भड़काती है।

वहीं, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी संभल का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलकर स्थिति का जायजा लेंगे। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसकी पुष्टि की है। अखिलेश यादव ने भी हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह सरकार की गलतियों की वजह से हुआ।

इसी बीच, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वे लड़ाई जारी रखेंगे और किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com