नववर्ष के उपलक्ष्य में महाकुम्भ मेले के सेक्टर 3 और 4 में स्वच्छता मित्रों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में स्वच्छ महाकुम्भ अभियान को सफल बनाने के लिए यह पहल की गई, जिसमें स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन हुआ।
प्रयागराज : महाकुम्भ 2025 के तहत स्वच्छ महाकुम्भ अभियान को सफल बनाने के लिए मेला प्राधिकरण ने नववर्ष के उपलक्ष्य में स्वच्छता मित्रों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया। यह कार्यक्रम महाकुम्भ के सेक्टर 03 और 04 में संगम तट के पास आयोजित किया गया। मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा और अन्य अधिकारीगण ने स्वच्छता मित्रों के साथ इस भोज में हिस्सा लिया और स्वच्छता अभियान में उनके योगदान को सराहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में स्वच्छ महाकुम्भ को और बेहतर बनाने के लिए स्वच्छता मित्रों के सहयोग को महत्वपूर्ण माना गया है। स्वच्छता मित्रों की संख्या बढ़ाकर उनके रहने, खाने और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। सभी सेक्टरों में इसी प्रकार के सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal