Tuesday , December 24 2024
यूपी पुलिस इंस्पेक्टर निधन, सीएम सुरक्षा टीम, इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव, दिल का दौरा, रात्रि ड्यूटी, यूपी पुलिस शोक, CM Security Team UP, Inspector Akhilesh Umrao Death, UP Police News, Heart Attack During Duty, SGPGI News, Civil Hospital Lucknow,यूपी पुलिस दुखद घटना, सीएम सुरक्षा टीम में दिल का दौरा, इंस्पेक्टर का निधन, लखनऊ पुलिस खबर, CM सुरक्षा अधिकारी, Heart Attack UP Police, Duty Death News, Akhilesh Umrao Inspector, UP Police Inspector News,#यूपी_पुलिस, #CMसुरक्षा, #InspectorAkhileshUmrao, #UPPoliceNews, #HeartAttack, #PoliceDuty, #SGPGI, #CivilHospitalLucknow, #UPSecurity, #PoliceTribute
अखिलेश उमराव

सीएम सुरक्षा टीम में शोक: इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव की हृदयाघात से मृत्यु

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुरक्षा टीम में शामिल इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव का बीती रात ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रात्रि-पाली में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव को अचानक असहजता महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए सिविल अस्पताल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ले जाया गया।

स्थिति गंभीर होती देख, उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मेडिकल टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव के निधन से सीएम सुरक्षा टीम और पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अखिलेश उमराव को उनके कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनका अचानक निधन यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी क्षति है।

यह घटना पुलिस विभाग के उन अधिकारियों की चुनौतियों और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को भी रेखांकित करती है, जो दिन-रात जनता और वीवीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे रहते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com