नई दिल्ली। BJP के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। पार्टी में उनकी भूमिका क्या होगी, इस पर सस्पेंस अभी बना हुआ है। हालाकिं सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं लेकिन अभी तक सिद्धू कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं। कांग्रेस ने पंजाब में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के कारण यह फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया था।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी की तीसरी सूची के बाद सिद्धू को कांग्रेस में शामिल किया जा सकता है जिसके बाद पार्टी अपनी अंतिम सूची को सार्वजनिक करेगी ।
कुछ तस्वीरों में सिद्धू अमृतसर के कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका साथ डिनर करते दिखे। जिन्हें देखकर कयास और तेज हो गए कि सिद्धू की कांग्रेस में एंट्री पक्की है।